राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने हल्द्वानी कोतवाली में उत्तराखंड के पहाड़ी समाज के खिलाफ अपमानजनक बयान देने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने संसद में पहाड़ी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता
पनेरु ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में सम्मान प्राप्त है, और यहां के लोगों का अपमान अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
इस बयान के बाद पहाड़ी समाज में आक्रोश बढ़ गया है, और विभिन्न संगठनों ने भी विरोध जताने की योजना बनाई है। अब यह देखा जाएगा कि मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं।