प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, संगम का पानी स्नान के लिए भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इसमें फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा स्वीकार्य सीमा से अधिक पाई गई है। इससे श्रद्धालुओं की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
