8 और 9 दिसंबर को दून के स्कूल, कॉलेज, सपोर्ट सेंटर, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में छुट्टी घोषित

देहरादून ब्यूरो: दिनांक 08 एवं 09, दिसम्बर, 2023 को जनपद-देहरादून (वन अनुसंधान संस्थान-FRI) में आयोजित उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन, 2023 (Global Investor Summit 2023) तथा इस अवसर पर महानुभावों के आवागमन एवं उनके सुरक्षा मानको को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के फलस्वरूप सम्बन्धित मार्गों से प्रभावित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व अभिभावको को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो के मध्यनजर दिनांक 08 व 09, दिसम्बर, 2023 को नगर निगम, देहरादून तथा विकासखण्ड- सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया जाता है।

नगर निगम,देहरादून, विकासखण्ड विकासनगर, सहसपुर, रायपुर एवं डोईवाला, क्षेत्रान्तर्गत, समस्त स्कूल/विद्यालय एंव आंगनबाडी केन्द्र, समस्त प्राथमिक ,जूनियर/हाई स्कूल इण्टरमीडिएट कॉलेज, , समस्त स्नातकोत्तर/विश्वविद्यालय, समस्त आईटीआई एंव पॉलीटेक्निक कॉलेज,समस्त कोचिंग/पुस्कालय एंव स्पोर्टस सेन्टर तथा समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में अवकाश रहेगा।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page