दून समेत इन दो जिलों में भी स्कूलों में कल नहीं बजेगी घंटी, आदेश जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 31 जुलाई, 2024 की सांय 06:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 01 अगस्त, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अति तीव्र दौर (ऑरेंज अलर्ट) होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त के मध्यनजर जिलाधिकारी महोदय/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जनपद टिहरी, पौड़ी गढ़वाल व देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्‌देश्य से दिनांक 01 अगस्त, 2024 (बृहस्पतिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/ निजी विद्यालयों सहित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

अतः मौसम विभाग की चेतावनी (रेड अलर्ट) को देखते हुए उपरोक्तानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल व देहरादून क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र दिनांक 01 अगस्त, 2024 (बृहस्पतिवार) को बन्द रहेंगे। आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रबन्धक / प्रधानाचार्य की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

पौड़ी गढ़वाल में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

टिहरी गढ़वाल में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page