- उत्तराखंड में 30 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अतिवृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनज़र ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और प्रशासन को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने संभावित आपदाओं को ध्यान में रखते हुए नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन, जलभराव और सड़कों के बाधित होने की आशंका के चलते सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 अगस्त 2025, शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश के तहत यह अवकाश रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपद में संचालित समस्त शासकीय, गैर-शासकीय व निजी विद्यालयों पर लागू रहेगा।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही पुलिस, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान लोग अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों-नालों के किनारे न जाएं और मौसम विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें।

रूद्रप्रयाग

उत्तरकाशी
