दून: स्कूटी और कार में आपसी भिड़ंत, घंटो से जाम की स्थिति बरकरार

प्रणव वशिष्ठ || ब्यूरो चीफ || जागो पहाड़

देहरादून: दून में एक्सीडेंट होना तो आम बात है लेकिन एक्सीडेंट पर सड़क जाम हो जाना शायद ही कभी सुना होगा। दरअसल बात विकासनगर-आईएसबीटी, देहरादून रोड (वाया प्रेमनगर) की है जहां एक स्कूटी चालक युवती ने Alto कार पर अपनी स्कूटी जा मारी, जिसके बाद स्कूटी चालक युवती ने कार चालक से बहस शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद युवती ने दूरभाष द्वारा अपने किसी परिचित को बुलाकर कार चालक पर भड़कना शुरू कर दिया, जिसके बाद कार चालक ने भी अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और सड़क जाम कर दी।

बताया जा रहा है कि यह घटना धूलकोट चौक की है जहां 05:30 बजे दो वाहनों की टक्कर से जाम की स्थिति बनी हुई है स्थाई लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दोनों पक्षधरों ने अपने-अपने साथियों को बुलाकर रोड जाम कर दिए जिसके बाद करीब चार घंटे से जाम की स्थिति बनी है और आगे कब तक बनी रहेगी इसका कोई अंदाजा नहीं है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना में किसी को कोई भी चोट नहीं आई वरन कार और स्कूटी की आपसी भिडत में स्कूटी का पहिया टकराकर अलग हो गया जबकि कार में भी कुछ क्षती हुई है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page