स्योनानी (अल्मोड़ा)। मिनिस्ट्री ऑफ़ आयुष एवं सचिव आयुष के सौजन्य से उत्तराखंड भर में चल रहे सीड राखी कार्यक्रम के अंतर्गत आज आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, स्योनानी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक गंगवार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, स्योनानी के छात्र-छात्राओं और ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सीड राखियाँ वितरित कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति संरक्षण और आयुर्वेद के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
डॉ. मोहम्मद शाहिद, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, अल्मोड़ा ने जिले में इस पहल के लिए टीम को बधाई दी और इसे आयुर्वेद व हरित पहल का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान श्री रमेश बोरा एवं श्री सलमान खान की विशेष उपस्थिति रही, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम ग्रामवासियों एवं विद्यार्थियों में पर्यावरण और आयुर्वेद के प्रति नई सोच और जागरूकता का संदेश लेकर आया।