दून में जुटेंगे 15 राज्यों के रेशम हथकरघा बुनकर, 6 दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन करेंगे कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून में 6 दिवसीय सिल्क मार्क एक्सपो 2024 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 15 से अधिक राज्यों के रेशम हथकरघा बुनकर शामिल होंगे। इस एक्सपो का उद्घाटन उत्तराखंड के कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी और केंद्रीय सिल्क बोर्ड के सदस्य सचिव श्री पी शिव कुमार करेंगे। यह आयोजन 10 सितंबर से 15 सितंबर तक देहरादून के राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में होगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभर के बुनकरों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने रेशम उत्पादों को प्रदर्शित कर सकें। रेशम फेडरेशन उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक आनंद ए. डी. शुक्ल ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बुनकरों और ग्राहकों दोनों को फायदा होता है। ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले रेशम उत्पाद मुनासिब दाम पर मिलते हैं, जो बाजार में आमतौर पर महंगे होते हैं।

इस एक्सपो में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी जैसे राज्यों के रेशम बुनकरों, निर्माताओं, सहकारी समितियों और प्रमुख रेशम व्यापारियों की बड़ी भागीदारी होगी, जो अपने विशेष रेशम उत्पाद और हस्तशिल्प को प्रदर्शित और बेचेंगे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page