चम्पावत – जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर हाल ही चर्चित हुए कोल्यारो ताल में एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे और तालाब से शव को निकाला । मिली सूचना के मुताबिक 12 वीं का छात्र पुनावे निवासी धीरज तड़ागी पुत्र लक्ष्मण सिंह तड़ागी अपने साथियों के साथ कोल्यारो ताल में नहाने गया था । नहाते समय धीरज गहरे पानी में डूब गया । जिसके बाद ग्रामीणों को सूचना हुई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया गया । एसडीआरएफ के साथ तहसीलदार और कोतवाल मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए चम्पावत ले जाया गया है।
दो होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी यहां –
कोल्यारो तालाब हाल ही में खूब प्रसिद्ध हो गया था । यहाँ गर्मी बढ़ते ही पर्यटकों की आवाजाही खूब बढ़ चुकी थी । लोगों ने तालाब के आसपास सुरक्षा के प्रबंध करने की मांग की थी, जिसके बाद यहाँ दो होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन ये हादसा कैसे हुआ अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।