उत्तराखंड के भीमताल की ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में 18 वर्षीय छात्रा वसावी तोमर की संदिग्ध मौत ने तहलका मचा दिया है। बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा का शव बुधवार को हॉस्टल की छत से लटका मिला। कॉलेज इसे आत्महत्या बता रहा है, लेकिन पिता राम सिंह तोमर ने इसे रैगिंग का खौफनाक अंजाम बताया है।
तोमर का कहना है कि वसावी ने उन्हें कॉलेज में हो रही रैगिंग की जानकारी दी थी और उसका वीडियो भी भेजा था। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही और सहयोग न करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी हंसमुख और मजबूत थी, वो खुदकुशी नहीं कर सकती।
वहीं यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने आरोपों से इनकार किया है और दावा किया कि पुलिस को मोबाइल से कुछ अहम सुराग मिले हैं। एसपी क्राइम ने बताया कि पोस्टमार्टम और मोबाइल डेटा के आधार पर जांच जारी है। पुलिस आत्महत्या और उकसावे दोनों एंगल से केस को देख रही है।