बागेश्वर: विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के मेलाडूंगरी, गरुड़ बागेश्वर हेलीपोर्ट में आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में देहरादून-बागेश्वर एवं बागेश्वर-हल्द्वानी हेली सेवा का सफलतापूर्वक ट्रायल संपन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर बागेश्वर की विधायक पार्वती दास ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन जनपदवासियों के लिए स्वर्णिम दिन है। बागेश्वर जनपद अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। यहां बागनाथ मंदिर, बैजनाथ मंदिर, कौसानी, पिंडारी ग्लेशियर, कोट भ्रामरी मंदिर, बैजनाथ झील जैसे कई महत्वपूर्ण धार्मिक व पर्यटन स्थल हैं।
विधायक महोदया ने कहा कि अब तक बागेश्वर पहुंचने के लिए सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प था, जिससे यात्रा लंबी और समय-साध्य होती थी। लेकिन हेली सेवा के प्रारंभ होने से आवागमन सुगम होगा। ‘उड़ान योजना’ के तहत देहरादून से बागेश्वर की सीधी हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। विशेष रूप से स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में यह सेवा लाभदायक सिद्ध होगी।

विधायक पार्वती दास ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का इस महत्वपूर्ण पहल के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सेवा क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेगी।