जापान में स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (एसटीएसएस) के घातक प्रकोप ने चिंता बढ़ा दी है क्योंकि मामले पिछले साल की कुल संख्या को पार करते हुए 1,000 तक पहुंच गए हैं। ‘मांस खाने वाले बैक्टीरिया’ के कारण होने वाली इस बीमारी की मृत्यु दर 30% है और यह 48 घंटों के भीतर घातक हो सकती है।