हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी में आज 5 सितंबर 2023 को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल साइंस के बच्चों ने शिक्षकों को सम्मानित किया इस अवसर पर सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर शिक्षकों को मोहित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य दीप नंदा संग HOD अशोक कुमार ने किया इस अवसर पर प्राचार्य दीप नंदा ने अपने संबोधन ने कहा कि शिक्षक एक ऐसी चीज है जो छात्रों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को 100 साल आगे ले जा सकता है अगर पूरी मेहनत के साथ अपना कार्य करें।
उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं आपको अपने देश को आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम में HOD अशोक कुमार, Head of exmination निधि गौर सहित स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल साइंस के सभी अध्यापक तथा छात्र मौजूद रहे।
व्हाट्सऐप ग्रुप पर जुड़ें – https://chat.whatsapp.com/IvJ96squcyy6yDsBiMrhDV
फेसबुक पर जुड़ें – https://www.facebook.com/Infojagopahad
◦•●◉✿ जागो पहाड ✿◉●•◦