- होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला सेना के जवान का शव, छुट्टी काटकर वापस जा रहा था ड्यूटी
देहरादून : कोतवाली विकासनगर क्षेत्र स्थित शिखर होटल के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक जो उनके होटल में ठहरा हुआ है उसके द्वारा दरवाजा नहीं खोला जा रहा है।
सूचना पर कोतवाली विकासनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। दरवाजे को धक्का देकर खुलवाया कमरे के अन्दर एक व्यक्ति का शव पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ था। व्यक्ति की पहचान मनीष पुत्र नैन सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी पुरोला जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति फौज में तैनात है और छुट्टी से वापस अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा था। मृतक के शव को नीचे उतरवा कर पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। शेष कार्यवाही प्रचलित है।