उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी 2025 से देहरादून में शुरू होगा। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस सत्र में व्यापारी, किसान, लघु उद्योग और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।