उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी 2025 से शुरू होगा। सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ होगी। विपक्षी दलों ने सत्र की अवधि को लेकर सरकार से सवाल उठाए हैं और इसे बढ़ाने की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि सीमित समय में राज्य के विकास और जनहित के मुद्दों पर पर्याप्त चर्चा नहीं हो पाएगी। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सत्र की अवधि कम होने के बावजूद सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी दलों से सहयोग की अपील की है ताकि सत्र की कार्यवाही शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से संचालित हो।