देहरादून – जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुनवाई का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जनमानस प्रथम मंत्र को साकार करते हुए जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध दिखा। कार्यक्रम में कुल 128 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि विवाद, श्रम, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, विद्युत, खनन आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
प्रमुख निर्णय एवं कार्रवाई:
बिना अनुमति अनुपस्थित सहायक श्रम आयुक्त का पुनः रोका वेतन – श्रम विभाग की तीन शिकायतें प्राप्त हुईं। सहायक श्रम आयुक्त के बिना अनुमति अनुपस्थित रहने से सुनवाई बाधित हुई, जिस पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, 07 मार्च तक मामलों का निस्तारण नहीं होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी गई।

अनाथ बच्चों को राहत – डीएल रोड निवासी माता-पिता विहीन भाई-बहन के लोन माफी आवेदन को सीएसआर फंड से राहत दिलाई गई, वहीं अनाथ बालक की स्कूल फीस भी माफ कराई गई।
असहाय विधवा का रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराया – विकासनगर निवासी एक विधवा महिला के रास्ते संबंधी विवाद को एसडीएम विकासनगर के माध्यम से मौके पर ही हल कराया गया।

परिवार द्वारा उत्पीड़ित बुजुर्ग महिला को ‘सारथी’ से पहुंचाया थाने – एक वृद्ध महिला ने पुत्रवधू द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने एसएचओ पटेलनगर को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए और महिला को सारथी वाहन से सुरक्षित थाने भिजवाया।
किरायेदार से परेशान विधवा को मिला न्याय का भरोसा – डालनवाला निवासी एक विधवा महिला ने किरायेदार द्वारा बेटे को धमकाने की शिकायत की, जिस पर डीएम के निर्देशानुसार एसपी सिटी ने 02 दिन में निष्कासन का आश्वासन दिया।
श्रमिक की विधवा को सहायता दिलाने के निर्देश – एक महिला ने पति की मृत्यु (जनवरी 2024) के बाद श्रम विभाग से आर्थिक सहायता नहीं मिलने की शिकायत की। डीएम ने श्रम विभाग को 07 मार्च तक प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए।

भूमाफियाओं से पीड़ित बुजुर्ग को मिला प्रशासन का सहारा – हरिपुर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग ने घर के रास्ते व नाली पर अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश और पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
दूरस्थ क्षेत्रों में रोडवेज सेवा के लिए निर्देश – चकराता, कांसी-बरोधा, खबोई-कोटा-तपलाड जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में रोडवेज बस सेवा शुरू करने के अनुरोध पर डीएम ने संभागीय परिवहन अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनता का बढ़ता विश्वास
जनता दर्शन में बढ़ती भागीदारी यह दर्शाती है कि लोग प्रशासन पर विश्वास कर रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से किया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के मिश्रा, एसपी यातायात मुकेश ठाकुर, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।