रूद्रप्रयाग/उखीमठ/मक्कूमठ:
पंचकेदारों के कपाट खुलने की तिथियों की घोषणा बैशाखी के शुभ अवसर पर कर दी गई है। द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 21 मई बुधवार को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11:30 बजे विधिविधान से खोले जाएंगे। वहीं, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट 2 मई शुक्रवार को मिथुन लग्न में पूर्वाह्न 10:15 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खुलेंगे।
श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ एवं श्री मर्करेटेश्वर मंदिर, मक्कूमठ में आयोजित विशेष धार्मिक अनुष्ठानों में इन तिथियों की विधिवत घोषणा की गई। कार्यक्रम में राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं मंदिर समिति सदस्य उपस्थित रहे।

डोलियों का यात्रा क्रम इस प्रकार रहेगा:
श्री मद्महेश्वर जी की डोली 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी।
- 19 मई: रांसी स्थित राकेश्वरी मंदिर में प्रथम पड़ाव
- 20 मई: गौंडार गांव में द्वितीय पड़ाव
- 21 मई प्रातः: श्री मद्महेश्वर मंदिर प्रस्थान
- 21 मई पूर्वाह्न 11:30 बजे: कपाट खुलेंगे
श्री तुंगनाथ जी की डोली 30 अप्रैल को श्री मर्करेटेश्वर मंदिर से भूतनाथ मंदिर पहुंचेगी।
- 1 मई: भूतनाथ से चोपता के लिए प्रस्थान
- 2 मई प्रातः: चोपता से तुंगनाथ मंदिर आगमन
- 2 मई पूर्वाह्न 10:15 बजे: कपाट दर्शन हेतु खुलेंगे
यात्रा तैयारियों को लेकर बैठक:
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उखीमठ में मंदिर समिति कर्मियों के साथ यात्रा समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि इस बार अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है, इसलिए तैयारियों में तेजी लाई जा रही है। बीकेटीसी की केदार सभा के साथ भी समन्वय बैठक आयोजित की जा रही है।
धार्मिक समारोहों में बीकेटीसी के वरिष्ठ अधिकारी, मंदिर समिति के सदस्य, पुजारी वर्ग, वेदपाठी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और हकहकूकधारी बड़ी संख्या में शामिल रहे।