उत्तराखंड में फरवरी महीने में ही गर्मी का असर बढ़ने लगा है। देहरादून सहित अन्य क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है। गर्मी के कारण लोग दिन में धूप से बचने के लिए छांव में रह रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है।
