देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। आज, 8 मई 2025 को शाम 5 बजे तक जारी आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, कुल 24,813 नए यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस साल अब तक चारधाम के लिए कुल पंजीकरण संख्या 26,21,138 हो चुकी है, जो तीर्थ यात्रा में भारी उत्साह को दर्शाती है।
धामवार पंजीकरण स्थिति:
- केदारनाथ में सबसे अधिक 8,248 पंजीकरण हुए हैं, जिससे इसकी कुल पंजीकरण संख्या 8,88,284 हो गई है।
- बद्रीनाथ में आज 7,281 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया, जबकि कुल संख्या 7,94,123 हो चुकी है।
- गंगोत्री और यमुनोत्री में क्रमशः 4,589 और 4,301 नए पंजीकरण दर्ज हुए हैं।
- हेमकुंड साहिब में आज 394 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिससे कुल संख्या 50,223 हो गई है।
पंजीकरण के माध्यम: मोबाइल एप्स, वेब पोर्टल्स और विभिन्न ट्रांजिट कैंप्स से पंजीकरण प्रक्रिया में भाग लिया जा रहा है। आज के पंजीकरण में वेब पोर्टल के जरिए सबसे अधिक 9,609 लोगों ने पंजीकरण कराया। इसके बाद हरिद्वार रजिस्ट्रेशन केंद्र पर 7,634, और ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप से 6,369 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए।
अब तक के कुल पंजीकरण (माध्यम अनुसार):
- वेब पोर्टल: 22,98,804
- एंड्रॉइड मोबाइल: 1,16,083
- iOS मोबाइल: 62,393
- हरिद्वार रजिस्ट्रेशन सेंटर: 75,911
- ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप: 65,008
चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि यात्रा से पूर्व पंजीकरण अवश्य कराएं और मौसम व स्वास्थ्य के अनुसार तैयारियों के साथ यात्रा करें।
(रिपोर्ट साभार: चारधाम पंजीकरण पोर्टल, उत्तराखंड सरकार)