प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के तहत 2 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरा अमृत स्नान हुआ। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 3.30 बजे से ही अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। महाकुंभ में अब तक 34 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।