रामनगर (नैनीताल) में शनिवार को प्रशासन ने अवैध मज़ारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ढेला और ढिकुली क्षेत्रों में स्थित तीन मज़ारों को ध्वस्त कर दिया। ये ढांचे अशोका टाइगर ट्रेल, कॉर्बेट व्यू और ला पर्ल रिसॉर्ट परिसरों में बिना अनुमति के बनाए गए थे।
एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ बुलडोज़र चलाया। प्रशासन ने दो टूक कहा कि अवैध धार्मिक निर्माण और अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने समर्थन किया है और इसे कानून व्यवस्था की मजबूती व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताया है। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने अन्य अवैध धार्मिक ढांचों की पहचान भी शुरू कर दी है और जल्द ही अगली कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।