Mausam Update: इन जनपदों में होगी भारी बरसात 3 घंटे कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक बरसात

देहरादून-: मौसम विभाग में 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए यह यलो अलर्ट किया है मौसम विभाग के अनुसार देहरादून जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है जबकि पौड़ी. हरिद्वार. चमोली. बागेश्वर. उधमसिंह नगर तथा चंपावत जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है तथा राज्य से जनपदों में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग में सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में यह बात कही इस बीच मौसम विभाग ने काशीपुर में 22 बाजपुर में 18 नैनी डांडा में 11 गूलरभोज में 11 तथा मोकमपुर में 9.4 और कैंताल में 7 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है

मौसम विज्ञान केंद्र की और से देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में कहीं- कहीं बारिश और गर्जना का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलाव टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले दो-तीन दिन अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मानसून जाते-जाते लोगों को डरा रहा है। बृहस्पतिवार रात करीब 12:56 बजे गरज के साथ मूसलाधार बारिश से लोग सहम गए। कुमाऊं में 18 सड़कें मलवे से बंद हो गईं।

हल्द्वानी में बृहस्पतिवार की रात हुई बारिश ने एक बार फिर सिस्टम की पोल खोल दी । पस्त सिस्टम की वजह से शहर के लोग त्रस्त हो गए। आंधी से कई पेड़ और विद्युत पोल धराशायी हो गए। कुछ क्षेत्रों में सुबह पांच वजे आपूर्ति सुचारू हो गई थी, जबकि अधिकतर क्षेत्रों में 18 घंटे बाद शुक्रवार शाम पांच बजे बिजली आई। मलवा और भूस्खलन से पिथौरागढ़ जिले में 12 सड़कें बंद हो गई। चंपावत जिले में सुबह बंद एक सड़क शाम को बहाल हो सकी।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page