सहस्त्रधारा में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई और एक घायल हो गया।
घटना देहरादून की है, जहां नहाने के दौरान तेज बहाव में फंसकर दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से राजपुर थाने को मिली थी कि सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान दो युवक तेज बहाव में बह गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया।
300 से 400 मीटर आगे पुलिस ने नदी से दोनों युवकों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान इंद्रपाल (35) और भूपिंदर राणा (36) के रूप में हुई, दोनों दिल्ली के रहने वाले थे।
जांच में पता चला कि ये युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से देहरादून घूमने आए थे। नहाने के दौरान एक युवक तेज बहाव में फंस गया, जिसे बचाने के लिए उसके दो दोस्तों ने नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव की वजह से दो युवक डूब गए, जबकि एक युवक मनोज को वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।