- साईं मेडिकोज में चल रही थी अवैध दवा बिक्री, एसडीएम ने दिए विस्तृत जांच के निर्देश
ऋषिकेश, उत्तराखंड।
एम्स ऋषिकेश के गेट नंबर 3 के समीप शिवाजी नगर मार्ग पर स्थित साईं मेडिकोज को मंगलवार को एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा ने छापेमारी के बाद सीज कर दिया। प्रशासनिक जांच में खुलासा हुआ कि इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस पहले ही निरस्त किया जा चुका था, इसके बावजूद दुकान का शटर खोलकर ग्राहकों को दवाइयां बेची जा रही थीं।

एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि विभाग की ओर से पहले भी साईं मेडिकोज के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी थी, लेकिन शिकायतें लगातार मिल रही थीं कि दुकान अवैध रूप से चालू है। इस पर मंगलवार को एसडीएम ने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि दुकान के अंदर ग्राहक मौजूद थे और बिक्री जारी थी।

मौके पर ही मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया तथा वहां मौजूद दवाओं के स्टॉक की रिपोर्ट तैयार कर ड्रग इंस्पेक्टर को सौंपी गई। एसडीएम ने निर्देश दिए कि ड्रग विभाग पूरे स्टॉक की विस्तृत जांच करे और संबंधित अधिनियमों के तहत उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


