लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भाई सूबेदार मेजर शैलेन्द्र को सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। वे चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control with China) पर तैनात हैं। सूबेदार मेजर गढ़वाल स्काउट्स रेजिमेंट में सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी रैंक है।
योगी के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन से जुड़ी दिलचस्प बातें !
आपको जानकार यह ताज्जुब होगा कि योगी अपने परिवार से कम ही मिलते हैं। शैलेंद्र मोहन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब योगी पहली बार सीएम बने थे, तब वे दिल्ली में उनसे मिले थे। योगी आदित्यनाथ को उनके भाई महाराज जी के नाम से पुकारते हैं।
योगी का पूरा परिवार साधारण जिंदगी गुजर-बसर करता है। योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फॉरेस्ट रेंजर थे। योगी का संन्यास से पहले नाम अजय सिंह था। ये तीन बहनें और चार भाई हैं। योगी पांचवें नंबर के हैं। योगी के सबसे बड़े भाई मानवेंद्र मोहन हैं। वे एक कॉलेज में काम करते हैं। योगी की एक बहन शशि पौड़ी गढ़वाल में शशि माता भुवेश्वरी देवी मंदिर के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाती हैं।
व्हाट्सऐप ग्रुप पर जुड़ें – https://chat.whatsapp.com/IvJ96squcyy6yDsBiMrhDV
फेसबुक पर जुड़ें – https://www.facebook.com/Infojagopahad
◦•●◉✿ Jago Pahad ✿◉●•◦