उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 148 प्रधान सहायक बनेंगे प्रशासनिक अधिकारी। शिक्षा विभाग में वृहस्पतिवार को 148 प्रधान सहायकों की पदोन्नति के लिए शिक्षा निदेशालय में डीपीसी तैयार की गई है। अपर शिक्षा निदेशक एसपी खाली के अनुसार डीपीसी के पश्चात काउंसलिंग कराई जाएगी और इन्हें तैनाती दी जाएगी। अपर निदेशक का कहना है कि विभाग में प्रशासनिक अधिकारीयों की पदोन्नति मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पहले ही की जा चुकी है और अब प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया गतिमान है।
अपर शिक्षा निदेशक ने यह भी कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग में प्रधान सहायकों के पदों पर वरिष्ठ सहायकों को पदोन्नत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग में सभी कर्मचारियों को तय समय पदोन्नति देने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे पदोन्नति के लिए पात्र कोई भी कर्मचारी वंचित नहीं रह पाएगा।