Uttarakhand Weather updates: पहाड़ी जिलों में आज से बारिश की संभावनाएं, गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तराखंड में रविवार को मैदानी क्षेत्रों के साथ ही अधिकांश पर्वतीय जिलों में दिन में लू की स्थिति बनी हुई है। इस बीच, सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 19 जून से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के साथ ही टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल 8 जिलों में कुछ जगह रविवार को दिन में लू के चौकी चलने की संभावना है।

दून में दिन का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां पिछले 16 दिन में 11 वीं बार तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। रविवार को उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में मसूरी का अधिकतम तापमान 30.4°C, लैंसडौन का 32.7°C, चकराता का 29°C व नैनीताल का 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से अधिक रहा।

निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक, 19 जून से बारिश पूरे राज्य को कवर कर लेगी। इससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page