Uttarakhand Mausam Update: भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी, तीन घंटे से तीन जनपदों में भारी बारिश 134mm बरसा पानी

Dehradun News-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए Nainital, Us nagar तथा Champawat जनपदों में Orange alert जारी करते हुए चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने कहना है कि कहीं कई आकाशीय बिजली गिरने तीव्र से अति तीव्र बौछार के साथ बरसात होने की संभावना है तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम भी वर्षा हो सकती है मौसम विभाग ने Orange alert के तहत संवेदनशील इलाकों में कहीं कही हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना जताते हुए लोगों को निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है इसके अलावा मौसम विभाग ने Tehri, Pauri, Bageshwar, Pithoragarh,Almora जनपदों के लिए yellow alert भी जारी किया है

मौसम विभाग का कहना है कि कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बौछार होने की संभावना को देखते हुए बेहद सतर्कता बरतनी है इस बीच मौसम विभाग ने 8:30 बजे तक Banbasa में सबसे अधिक 134 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है जबकि Tanakpur में 88.5 Song में 79 Ramnagar में 65 Chorgaliya में 49 Khatima में 48 Devidhura में 47. 5 Kotdwar में 41 Nainital में 37. 5 Didihat में 36.5 Rishikesh, Neelkanth, Bhadsar में 26.5 Yamkeshwar में 26 Dangoli, Narendra Nagar में 24.5 Mussoorie में 22 bastiya में 21 Dwarahat में 19.5 Thal में 28. 5 Jouljibi में 17 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है

उधर मौसम विभाग ने पांच जिलों के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को Dehradun, Pauri, Nainital, Champawat and Udham Singh Nagar जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना के संबंध में पीली चेतावनी (वॉच) जारी की है। आज राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तीव्र/अति तीव्र बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा आज प्रदेश के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.Dehradun में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। एक या दो दौर में हल्की से मध्यम बारिश/तूफान आने की संभावना है, तो कुछ क्षेत्रों में तीव्र/भारी हो सकती है। आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page