- ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की कार रोकी, जोरदार प्रदर्शन किया, जानिए पूरा मामला
अल्मोड़ा: खत्याड़ी गांव के लोग शराब बार के संचालन के खिलाफ बोल उठे हैं। सोमवार देर शाम, खत्याड़ी के ग्रामीणों ने लोअर माल रोड पर केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा की कार रोक ली। इस दौरान, ग्रामीणों ने शराब बार बंद नहीं होने पर जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।
नगर के पास खत्याड़ी गांव में शराब बार खोले जाने के विरोध में ग्रामीण पिछले तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार रात करीब 8:30 बजे, अजय टम्टा सोमेश्वर से सर्किट हाउस जा रहे थे। इसी दौरान, खत्याड़ी के ग्रामीण लोअर माल रोड पर शराब बार के पास एकत्रित हो गए।
ग्रामीणों और महिलाओं ने अजय टम्टा की कार को घेर लिया और काफी देर तक नारेबाजी की। बाद में, अजय टम्टा ने कार से बाहर आकर ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने शराब बार बंद करने की मांग का ज्ञापन उन्हें सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि अजय टम्टा ने मौके पर जिलाधिकारी को फोन कर शराब बार का संचालन तुरंत बंद करने के निर्देश दिए।
इस दौरान आनंद कनवाल, प्रताप कनवाल, पुष्कर कनवाल, दीपक कनवाल, नीमा, तुलसी, कमला, रमा, शांति, और जीवंती कनवाल समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।