बुधवार को पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर आई। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मैच से पहले अयोग्य करार दे दिया गया है। वह 50 किलो भारवर्ग के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है।
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने कहा कि रात भर टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल कोई और टिप्पणी नहीं करेगा।
भारतीय टीम ने विनेश की निजता का सम्मान करने की अपील की है। वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान देना चाहती हैं। विनेश ने मंगलवार को तीन मुकाबले जीतकर ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनने का इतिहास रचा था। उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में जापान की युई सुसाकी को हराया था।
फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद विनेश ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की थी और स्वर्ण पदक जीतने का वादा किया था। लेकिन अब वह इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं।