उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 6 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और टिहरी जनपदों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण बारिश नहीं हो रही है, जिससे जल संकट की आशंका बढ़ गई है।