राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के दिनांक 21मार्च 2024 को ग्राम पंचायत भुड्डी नया गांव , विकास खण्ड सहसपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया।
समापन समारोह में स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें लोक नृत्य, लोक संगीत एवं नटको का प्रदर्शन प्रमुख था।
इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के श्री अवनीश जैन प्रधानाचार्य ,श्री आर पी पुरोहित अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स श्री रघुवीर पंखोली सिंह व्याख्याता फार्मेसी , श्री शोभित चौहान, श्रीमती अणिमा पंवार, हितेंद्र,कार्यक्रम अधिकारी गोविंदा, देवकी आदि उपस्थित रहे।