क्या है Conjunctivitis / Eye Flu, क्यों आंखें हो रही है लाल

आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को Eye Flu या Conjunctivitis कहते हैं. इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है. इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है. जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता।

Eye Flu के लक्षण

  1. आंखों का लाल होना
  2. आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना
  3. आंखों से पानी बहना
  4. आंखों में खुजली और दर्द होना

Eye Flu होने पर क्या करें

  1. Moxifloxacin Eye Drop का इस्तेमाल करें
  2. आंखों को पानी से साफ करें
  3. आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें
  4. लक्षण गंभीर होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाए

Eye Flu को फैलने से रोकने के लिए क्या करें

  1. पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहन कर रखें
  2. टीवी व मोबाइल देखने से बचें
  3. आंखों को बार बार छूने से बचें
  4. आंखों को साफ करने के लिए गंदे कपड़े का इस्तेमाल ना करें
  5. आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ धोए किसी से भी आई तो आई contact न करें

 

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page