भनोली/ अल्मोड़ा ब्यूरो: तहसील भनौली के ग्राम सभा कसेडमन्या में ग्राम प्रधान प्रत्याशी गीता पाण्डेय के समर्थन में आज महिलाओं ने जोरदार जनप्रचार रैली निकाली। बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेते हुए हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन की अपील की।
रैली के दौरान महिलाओं ने गीता पाण्डेय को एक सशक्त, ईमानदार और विकासशील नेतृत्व की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि गीता पाण्डेय का विजयी होना गांव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
ग्रामीणों में रैली को लेकर खासा उत्साह देखा गया और इस जनसंपर्क अभियान ने चुनावी माहौल को और अधिक गर्मा दिया है।
जागो पहाड न्यूज से बातचीत में गीता पाण्डेय ने कहा, “मैं यह चुनाव किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि गांव में समग्र विकास और नवाचार लाने के उद्देश्य से लड़ रही हूं। हमारा लक्ष्य है कि गांव को आत्मनिर्भर बनाया जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें अवसर मिला, तो वे पारदर्शी, सहभागी और विकासोन्मुखी पंचायत व्यवस्था को मजबूत करेंगी।
इस दौरान बबीता पाण्डेय, पुष्पा देवी, नीमा देवी, भगवती, गीता देवी, चंपा देवी, रेवती देवी सहित अनेको महिलाएं उपस्थित रही।