Dehradun- मंगलवार देर रात प्रेम नगर के केरी गांव स्थित Krishna Filling Station पेट्रोल पंप में बदमाशों का आतंक देखने को मिला। बता दे कि 10 से 12 युवकों ने सेल्समैन को जमकर पीटा जिसका सीसीटीवी फुटेज शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युुवक एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहे हैं। युवकों ने पेट्रोल पंप पर रखे स्टेड पीलर से मारपीट की। सेल्समैन कुलविंदर ने थाना प्रेम नगर में तहरीर दी। पुलिस ने 10 से 12 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
प्रेमनगर सीओ आशीष भारद्वाज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं दोनों से पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है।