अल्मोड़ा: गांजा तस्करी में 2 लोग गिरफ्तार, ये था तस्करों का प्लान

अल्मोड़ा। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ रही है। भतरौजखान पुलिस टीम ने चेंकिग के दौरान दो तस्करों को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों गांजा को मुरादाबाद में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे। पकड़ी गई गांजा की कीमत दो लाख 50,875 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने नवोदय विद्यालय चौनलिया से करीब चार सौ मीटर पहले भिकियासैंण रोड पर यूके 15डी-6239 स्कूटी को रोककर चेक किया गया तो स्कूटी में सवारनेपाल सिंह (50) पुत्र रेवाराम, निवासी काशीनगर मुरादाबाद और दीपक पांचाल उम्र (37) वर्ष पुत्र बलवीर सिंह, निवासी कालपुर सोनीपत हरियाणा के कब्जे से 10.035 किलोग्राम गांजा बरामद हुई। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है और स्कूटी को सीज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। नेपाल सिंह पौड़ी गढ़वाल में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। जबकि दीपक पांचाल थाना बहादुरगढ़ हरियाणा से लड़ाई झगड़े में जेल गया है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page