बाड़ेछीना में 25वां रामलीला महोत्सव हुआ प्रारंभ

बाड़ेछीना में 25वां रामलीला महोत्सव हुआ प्रारंभ

Join whatsapp group
Join whatsapp group

अल्मोडा ब्यूरो: रामलीला की 25वीं वर्षगांठ पर बाड़ेछीना में रामलीला महोत्सव का उद्घाटन अल्मोड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान रामचंद्र समगुरु जी के कर कमलों द्वारा किया गया, रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया सर्वप्रथम हिमांशु वर्मा सह व्यवस्था प्रमुख ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट किया और कमेटी अध्यक्ष कमल बिष्ट ने बैज लगाकर स्वागत किया कमेटी के उपाध्यक्ष श्री उमेद सिंह गैड़ा जी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं कमेटी के व्यवस्थापक बसंत तिलाड़ा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस महोत्सव में एसआई गोकुल टम्टा, एसआई जगदीश प्रसाद, संतोष कुमार, निर्मल मटेला, पंकज पैनवाल, खष्टी दत्त, किशन जड़ौत, ललित बिष्ट, सूरज, मोहित नेगी, धीरेंद्र, बलदेव, भानु तिलाड़ा, शंकर सुप्याल, दिनेश सुप्याल, हरीश राम, दीपक बिष्ट, हरीश बिष्ट, कृष्णकांत चम्याल, गोकुल जोशी, उपस्थित रहे। विष्णु का अभिनय दीपक सलाल, लक्ष्मी का अनामिका बिष्ट, शिव का पंकज पैनवाल, रावण गोपाल मेहरा, कुंभकरण हिमांशु वर्मा, विभीषण अमित कुमार, दशरथ उम्मेद सिंह गैड़ा, कौशल्या भूमिका, सुमित्रा मनीषा ने किया, कार्यक्रम का संचालन रामलीला कमेटी के सचिव खिलानन्द भट्ट ने किया।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page