कालसी विकासखंड के अंतर्गत साहिया में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा संच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता अचल अवल-भाग शिमला के द्वारा जौनसार बाबर जनजातीय सेवा समिति चकराता देहरादून के सौजन्य से एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जगमोहन सिंह चौहान ने पूजा उपरांत फीता काटकर के इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा साहिया ने कि।
इस कार्यक्रम में विक्रम रावत लोक कलाकार जौनसार बावर, काजल राणा मुख्य आचार्या, संजय शर्मा अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष, गंभीर राय प्रधान, खजान सिंह, सुपासिहं बिष्ट पत्रकार, नैनसिहं राणा वरिष्ठ कार्यकर्ता, कुंदन सिंह अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा साहिया, खजान सिंह पवार अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, बलवीर सिंह राय, देवेंद्र सिंह राठौड़, शूरवीर सिंह तोमर, के साथ-साथ आचार्य बहनें सर्व कु. नेहा जी एवं अस्मिता जी आदि कई आचार्य उपस्थित रही। खेलकूद के समस्त कार्यक्रम एकल अभियान प्रमुख कुंदन सिंह चौहान द्वारा संपन्न किए गए उनके नेतृत्व में दर्जनों युवाओं एवं युवतियों ने जो जनजाति समुदाय से थी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया।