ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर 6 लोग फंसे गंगा नदी के बीच टापू में, जल पुलिस और आपदा राहत दल ने किया रेस्कू

ऋषिकेश :रविवार को 13.20 बजे त्रिवेणी घाट के टापू पर गंगा नदी का अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण छह लोग फंस गए थे. जिसमें चार पुरुष और दो महिलाएं थीं. जिनको जल पुलिस एवं आपदा राहत दल की टीम द्वारा कड़ी मसकत के बाद टापू से सकुशल रेस्क्यू किया गया गया. रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम निम्न प्रकार है.

1-राजकिशोर उम्र 24 वर्ष

2-अनीता देवी उम्र 40 वर्ष

3-सरिता देवी उम्र 38 वर्ष

4-विनीत सिंह उम्र 23 वर्ष

5-अंकित आनंद उम्र 23 वर्ष

6- चंचल उम्र 21 वर्ष

उपरोक्त सभी निवासी बिहार के रहने वाले हैं, जो गंगा स्नान के लिए ऋषिकेश त्रिवेणी घाट आए थे।   

रेस्क्यू टीम के नाम निम्न प्रकार है

1-हेड कांस्टेबल प्रो उत्तम भंडारी

2-हेड कांस्टेबल मुकेश पवार

3-कांस्टेबल संतोष कुमार

4-कांस्टेबल जगमोहन सिंह,आपदा राहत दल 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार,

1-हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी

2-गोताखोर विनोद सेमवाल

जल पुलिस त्रिवेणी घाट


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page