भारत ने 2 फरवरी 2025 को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता। कप्तान निकी प्रसाद की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 98 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत ने 15.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने एक और मील का पत्थर स्थापित किया।