उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर बॉलीवुड गायक सुखविंदर, कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आयोजन को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस बार योगासन और मल्लखंब को खेलों में शामिल किया गया, जो आगामी एशियाई खेलों में भी प्रदर्शित होंगे।
