सेलाकुई में जूते का फोम बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, वेल्डिंग की चिंगारी से हुआ हादसा

देहरादून में औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में जूते का फोम बनाने वाली कंपनी में सोमवार को अचानक आग भड़क गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए करीब आधे घंटे में आग का काबू पाया। आग लगने की वजह वेल्डिंग कार्य के दौरान उठी चिंगारी बताई जा रही है। आग से करीब 40 हजार का फोम और अन्य सामान जल गया।

सेलाकुई स्थित फायर स्टेशन के कर्मचारियों को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रकाश लिमिटेड कंपनी में आग लग गई है। जिस पर फायर स्टेशन अधिकारी मुन्ना लाल के नेतृत्व में दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे। तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।

एफएसओ ने बताया कि दो गाड़ी मौके पर भेजी गई थी, लेकिन एक ही गाड़ी से आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन रूम के पास ही वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। वेल्डिंग से निकली चिंगारी फोम पर गिरी। जिससे पहले आग सुलगी और फिर तेजी से भड़कने लगी। जिस कारण वहां अफरा-तफरी मच गई।

बता दे पहले कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें बढ़ती देख उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कंपनी के मालिक प्रकाश कुमार ने बताया कि आग से करीब 40 हजार का नुकसान हुआ है। कंपनी में करीब 60 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page