Army Eco Task Force organized health camp in Vikasnagar आर्मी की ईको टास्क फोर्स ने सहिया मंडी परिसर में स्वास्थ्य कैंप लगाया है, जिसका क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया है. साथ ही मरीजों को निशुल्क जांच और दवाइयां वितरित की गई हैं.

साहिया मंडी समिति परिसर में 127 इन्फेंट्री गढ़वाल राइफल्स इको टास्क फोर्स के सौजन्य से देहरादून के प्रतिष्ठित चिकित्सालय ग्राफिक एरा की वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें साहिया के आसपास के क्षेत्र से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इस मेडिकल कैंप में कृषि उत्पादन मंडी समिति चकराता के अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान मेडिकल कैंप में उपस्थित समस्त चिकित्सकों का इस जनजाति क्षेत्र में जनकल्याणकारी मेडिकल कैंप लगाने के लिए धन्यवाद दिया और 127 इन्फेंट्री के कंपनी कमांडर तथा उपस्थित जूनियर कमीशन ऑफिसरो तथा जवानों का धन्यवाद दिया उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि देश की रक्षा तो फौज करती है इसके साथ-साथ रचनात्मक कार्य जैसी जहां जरूरत होती है चाहे बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा का सवाल हो या किसी बीमारी से लड़ने का संकल्प हो कोई भी सामाजिक कार्य होता है तो फौजी सबसे आगे आता है।

हमें अपनी फौज की आन बान शान पर गर्व है उन्होंने उपस्थित समस्त चिकित्सकों का चिकित्सकों का माला अर्पण करके आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के मेडिकल कैंप में दोबारा आने के लिए भी आमंत्रण दिया, उन्होंने ग्राफिक एरा अस्पताल के कॉरपोरेट मार्केटिंग मैनेजर कुलदीप सिंह जी से अनुरोध किया कि अस्पताल के मैनेजमेंट से बात करके 1 महीने में दो बार अस्पताल की एक गाड़ी अगर साहिया आ जाए और यहां से मरीजों को अस्पताल ले जा करके शाम को वापस छोड़ दे तो काफी लोग लाभ प्राप्त कर सकते हैं।