25 मेधावी बालिकाओं को सम्मानित, 1200 बालिकाओं को सेनेटरी पैड और 30 महिलाओं को महालक्ष्मी किट मंत्री रेखा आर्या ने किए वितरित

समाज मे लिंग भेद की भावना को खत्म करने की है जरूरत

रेखा आर्या

समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का सदैव ही रहा है उल्लेखनीय योगदान

रेखा आर्या

बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत दिखाते हुए देश व प्रदेश का नाम कर रही है रोशन

– रेखा आर्या

हल्द्वानी: आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के सुअवसर पर हल्द्वानी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो ने उनका स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस दौरान प्रभारी मंत्री ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का सदैव ही उल्लेखनीय योगदान रहा है ,हमे उनके योगदान को भूलना नही चाहिए।आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं के सशक्तिकरण से आगे बढ़कर उनके भीतर छिपी प्रतिभा को सम्मान देने का एक अवसर है।

महालक्ष्मी किट वितरित करती मंत्री रेखा आर्या

प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे समाज मे बेटियों का जन्म होना कभी अभिशाप माना जाता था लेकिन बदलते समय व बढ़ते शिक्षा के संसाधनों के कारण आज इस अभिशाप को बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए तोड़ने का कार्य किया है।आज हमें अभी भी यह महसूस होता है कि समाज मे लिंग भेद की भावना कहीं ना कहीं मौजूद है जिसे पूरी तरह खत्म करने के लिए हर माता-पिता और हमारे समाज को आगे आना होगा ताकि हम यह कह सके कि हमारी बेटियां बेटों से कम हैं क्या।आज हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपनी काबिलियत दिखाई है साथ ही अन्य लोगो के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी हैं।हमारी बेटियों ने अपनी मेहनत,लगन व दृढ़ इच्छाशक्ति से आज यह साबित कर दिया है कि वह आज कुछ भी करने में सक्षम हैं।कहा कि आप सभी बेटियों ने आज यह साबित कर दिया है कि शिक्षा आज हमारा सबसे बड़ा हथियार है,और इसी के बलबूते हम हर चुनोती का मुकाबला कर सकते हैं।

मेधावी बालिकाओं को सम्मानित करती मंत्री रेखा आर्या

वहीं उन्होंने कहा कि आज महिलाओ के लिए प्रधानमंत्री जी ने लोकसभा व विधानसभा में 30 पर्तिशत का आरक्षण लागू कर दिया है ।निश्चित ही आने वाले समय मे हमारी भागीदारी यहां पर बढ़ेगी और हम एक सशक्त भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।साथ ही कहा कि आज हमारी बेटियां हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

साथ ही बालिका दिवस के इस कार्यक्रम में बेटियों की अधिक प्रतिभागिता इस बात का संकेत है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं।वहीं इस दौरान 25 मेधावी बालिकाओं व उनकी माताओं को सम्मानित किया,साथ ही 1200 बालिकाओं को सेनेटरी पैड और 30 महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित किए।

सम्मानित छात्रों संग मंत्री रेखा आर्या

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट जी,जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बेला तोलिया जी,जिला महामंत्री श्री रंजन बगेली जी,जिला महामंत्री श्री नवीन भट्ट जी,अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री श्री रविन्द्र बाली जी,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री श्री वीरेन्द्र जायसवाल जी, डीपीओ श्री मुकुल चौधरी जी,प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा जोशी जी सहित विभागीय अधिकारीगण,पार्टी कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी बहनें व समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page

उत्तराखंड में पंचम धाम के तौर पर स्थापित हो रहा महादेव का यह मंदिर माँ मनसा देवी मंदिर का धार्मिक महत्व व इतिहास भद्राज मंदिर और उसके ट्रेक का विस्तृत परिचय Mystery of Jhakar Saim Temple Where is the temple of God of Justice in India?