अल्मोड़ा जिले के तहसील भनोली श्रेत्र के गांव चगेठी मे इन दिनों अराजकतत्वों के हौसले बुलंद है। कल रात में पूर्व बी डी सी मैंबर चगेठी प्रकाश चौहान के दुकान के बाहर खडी चार बाइको को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। जिसमे तीन बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गयी तथा एक स्कूटी को बचाया जा सका।
बाइक जलने के पश्चात जो आग की लपट निकली उसमें कुछ नूकसान मकान को भी हुआ है। गौरतलब है कि घर के अन्दर ग्रामवासियों के 10 से अधिक सिलेंडर रखे थे जिससे बहुत बड़ी घटना घटने की संभावना थी।
जानकारी मुताबिक यह श्रेत्र की बहुत बडी घटना है। श्रेत्र मे ऐसी घटना भविष्य मे दोबारा न हो इस के लिए प्रशासन की ओर से अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बातचीत के दौरान गांववासियों ने बताया कि तीन बाइकों में से एक बाइक पटवारी की है। उनके मुताबिक जब एक प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी सुरक्षित नहीं है तो क्षेत्रवासी कैसे सुरक्षित हो सकते हैं। ग्राम वासियों ने प्रशासन के ऊपर घोर निंदा करते हुए जल्दी ही ठोस करवाई करने की मांग की।