घोटाला: पौड़ी के इन स्कूलों मे भर्ती घोटाला, CM ने दिए जांच के आदेश

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के निजी स्कूलों में लिपिक और शिक्षकों की नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायत पर एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम ने शिक्षा सचिव को निर्देश दिया है कि जांच कर कार्रवाई की जाए।

पौड़ी निवासी राजेश सिंह ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि जिले के कुछ निजी स्कूलों में वित्तीय अनियमितताएं और नियुक्तियों में गड़बड़ी हो रही है। शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच कराई और 4 अक्तूबर 2023 को एसआईटी जांच की सिफारिश की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता के संकल्प पर काम कर रही है और किसी भी प्रकार की गलतियों या भ्रष्टाचार पर जांच जरूर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page