भारत में कहा है न्याय के देवता का मंदिर ?

चितई गोलू मंदिर अल्मोड़ा से 09 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ हाईवे पर है। यहां गोलू देवता का भव्य मंदिर है। मंदिर के अंदर सेफेद घोड़े में सिर पर सफेट पगड़ी बांधे गोलू देवता की प्रतिमा है, जिनके हाथों में धनुष बाण है। इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु न्याय मांगने के लिए आते हैं।

गोलू देवता मंदिर में क्या है खास ?

उत्तराखंड में एक ऐसे देवता का मंदिर हैं जहां चिट्ठियां लिखने से न्याय मिलता है