बाढ़ में फंसे 41 लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला, देखें Video

भारी बारिश के बाद बाढ़ में फंसे 41 लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है। टनकपुर में एसडीआरएफ ने रात को जगपुरा से 30 लोगों और देवपुरा से 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

टनकपुर में जगपुरा और बनबसा में बाढ़ की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत रवाना हो गई। जगपुरा में टीम ने 30 महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को बाढ़ के पानी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद टीम ने देवपुरा में 11 लोगों, जिसमें 2 बच्चे, 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं, को सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम को दो भागों में बांटा गया था। एक टीम टनकपुर में और दूसरी टीम देवपुरा में रेस्क्यू कार्य में लगी रही। बारिश के बावजूद एसडीआरएफ की टीम ने बहादुरी से काम किया और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page