उत्तराखंड में शुरु हुई मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना, पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत, उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दो बसों को हरी झंडी दिखाई गई।

रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने अपने कैंप कार्यालय में इस पहल की शुरुआत की, जिसमें भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले, देहरादून और नैनीताल जनपदों में इस योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत 314 बच्चे प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड प्रत्येक वर्ष पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 75 बच्चों का चयन करेगा और उन्हें रुद्रपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उच्च तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगा। इन छात्रों को मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में तीन वर्षों का तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा। इसके साथ ही, उनके रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की जाएगी।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page